वनडे क्रिकेट में 130 वी बार आमने सामने होंगे भारत पाकिस्तान, जानिये किस दिन होगा महामुकाबला
आइसीसी चैम्पियन ट्राफी 2017 के फाइनल में आखिरी बार आमने सामने हुई थी दोनो टीमें |
दुनिया टुडे । भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के प्रेमियो के लिये एक खुशखबरी है. लम्बे अर्से बाद दोनो टीमे एक बार फिर आमने सामने नज़र आने वाली है. मौका है इस साल भारत में होने वाले एशिया कप का. जो की इस साल सितम्बर में होना है.
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले आखिरी मुकाबला आईसीसी चैम्पियन ट्राफी के अर्न्तगत हुआ था. वह इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी था. जिसे पाकिस्तान ने बेहद आसानी से जीत लिया था. ऐसे में भारत के पास पाकिस्तान से मिली हार का हिसाब चुकता करने का मौका है.
भारत बनाम पाकिस्तान : अब तक 16 टेस्ट और 17 वनडे सीरिज, सबसे ज्यादा जीत इस टीम का पलड़ा रहा है भारी
130 वी दफा आमने सामने
एशिया कप के दौरान होने वाले इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें 130वी बार आमने सामने होंगी. अब तक दोनो ही टीमो के बीच 129 वनडे मुकाबले खेले गये है. जिसमें 73 मैच पाकिस्तान व 59 मैच भारत ने जीते है. जबकि 4 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका.
ये है वो 5 बड़े विवाद जो भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान हुए
एशिया कप में 12 वा मुकाबला
एशिया कप में दोनो टीमो के दरम्यान यह 12 वा मुकाबला होना है. आपको बता दें की वनडे मुकाबलो की तरह एशिया कप में भी पाकिस्ताप पलड़ा भारी रहा है. दोनो टीमो के बीच अब तक हुए 11 मुकाबलो में 6 पाकिस्तान और 4 भारत के नाम दर्ज है. जबकि एक मुकाबला टाई रहा है.
भारत या पाकिस्तान जानिये कौन सी टीम है टी—20 की बेताज बादशाह
जानिये कब होना है मैच
इस साल होने वाले एशिया कप का शैड्यूल वैसे तो अभी तक सामने नहीं आया है. लेकिन उम्मीद है की दोनो टीमो के बीच मुकाबला 15 या 17 सितम्बर को खेला जाएगा. एशिया कप की शूरूआत 15 सितम्बर से होगी. और यह 30 सितम्बर तक भारत में खेला जाना है.
पाकिस्तानी का वो महान खिलाड़ी जिसके नाम दर्ज है क्रिकेट इतिहास के ये 7 विश्व रिकॉर्ड
No comments