उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी देश के हजारो युवा आज बेरोजगार है । अच्छी शिक्षा , जोश और लगन के बावजूद भी बहुत से युवा अपने स्तर की नौकरी पाने में असफल रहते है । ऐसे में उन युवाऔ के लिये सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा हथियार बन सकती है जो अपने स्तर की नौकरी पाना चाहते है । डिजिटल इंडिया के दौर में देशभर में तकनीक को लेकर बेहद विकास हो रहा है जिसके चलते आज ज्यादातर लोगो के पास अपना लैपटॉप और स्मार्टफोन है । साथ ही सोशल मीडिया पर आज हर तीसरा आदमी एक्टिव है , पिछले कई सालो में कई ऐसी सोशल साइट भी सामने आई है जो हमारे लिये नौकरी पाने में सहायक है उन्ही में से एक है लिंक्डइन ।लिंक्डइन के बारे लभी सभी लोग जानते हीं होंगे लेकिन जो नहीं जानते है मैं उनको बता दूं की यह एक व्यावसायिक सामाजिक नेटवर्क सेवा है जिसको 2003 में लांच किया गया था। आज दुनियाभर में इस साइट के जरिये लाखो लोगो को नौकरी मिल चुकी है ।लिंक्डइन अपने करियर क्षेत्र और पेशे से जुड़े पेशेवर लोगों से नेटवर्क बनाने का अच्छा जरिया है। इस साइट के जरिये आप अपने पेशे से रिलेटिड ग्रुप जॉइन को ज्वाइन करके दुसरे लोगो से सम्पर्क बना सकते है , जिससे आपके लिये नौकरी पाने के चांस बढ सकते है । साथ ही आप अपना एक अच्छा से रिज्यूमें बनाकर इस पर डालें सकते है । कई बहुत सी कंपनियां नौकरी के लिये लिंक्डइन से भी चुनाव करती है , ऐसे में आपका प्रभावशाली रिज्यूमें आपको नौकरी दिलाने में मद्द कर सकता है ।
No comments