1944 में फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू करने वाले दिलीप कुमार ने 'प्रतिमा', 'मिलन', 'जुगुनू', 'मेला' और 'घर की इज्जत' जैसी कई फिल्मो में शानदार अभिनय का जौहर दिखाया । हांलकी उन्हे पहचान फिल्म 'अंदाज' से मिली
दिलीप कुमार बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर है जिनको उनके ट्रेजेडी किरदारो से सर्वाधिक पहचान मिली । भारतीय सिनेमा के इस महान अभिनेता को ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जाना जाता है । 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू करने वाले दिलीप कुमार ने 'प्रतिमा', 'मिलन', 'जुगुनू', 'मेला' और 'घर की इज्जत' जैसी कई फिल्मो में शानदार अभिनय का जौहर दिखाया । हांलकी उन्हे पहचान फिल्म 'अंदाज' से मिली। इस फिल्म में उनके साथ राज कपूर और नर्गिस थे। फिल्म में दिलीप साहब ने एक युवा का किरदार निभाया था। आज हम ऐसी ही 5 बेहतरीन फिल्मो की बात करेंगे जो दिलीप साहब के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में मानी जाती है ।
Photo Credit - Google
अंदाज : 1949 में रिलिज हुई इस फिल्म में दिलीप साहब ने पहली बार राज कपूर के साथ स्क्रिन शेयर की थी। फिल्म प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी फिल्म में दोनो अलावा नर्गिस ने भी काम किया था । दिलीप साहब ने इस फिल्म में दिलीप नाम के युवा का किरदार निभाया था।
देवदास : शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित इस का निर्देशन बिमल रॉय ने किया था । इस फिल्म से दिलीप साहब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेजिडी किंग के रूप में मशहूर हो गए। उन्हे देवदास के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
नया दौर : 15 अगस्त 1957 को रिलिज हुई इस फिल्म की कहानी आजादी के बाद की थी, जब उद्योगिकरण धीरे-धीरे बढ़ रहा था। ऐसे में आदमियों की जगह मशीनें ले रही थीं, जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो रहे थे। दिलीप साहब ने इस फिल्म में एक तागेंवाले का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए भी दिलीप साहब को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था।
Photo Credit - Google
लीडर : इस फिल्म में दिलीप कुमार ने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था जिस पर एक पॉलिटिकल लीडर की हत्या का इल्जाम लग जाता है। इस फिल्म के लिए भी दिलीप साहब को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था।
दाग : 1952 में रिलिज हुई इस फिल्म में दिलीप साहब ने एक गरीब युवक का किरदार निभाया था, जो मिट्टी के खिलौने बेचता है। इस फिल्म के लिये भी उन्हे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था ।