Header Ads

भारत में रहने वाले इन लोगों को मिलेगा फ्री जियो सिम, ₹99 में मिलेगा सब कुछ अनलिमिटेड

Shahzeb hayat
(TechBlogger)
टेलीकॉम के क्षेत्र में फ्री सर्विस देने वाली एकमात्र रिलायंस जियो शुरुआत से ही सस्ते और फ्री ऑफर्स उपलब्ध कराती आ रही हैI रिलायंस जियो ऐसे कोई मौका नहीं जाने देती है जिसमें ग्राहकों को सस्ते ऑफर्स का फायदा मिल सकेI इसलिए तो रिलायंस जियो केवल दो वर्षों में भारत की सबसे पसंदीदा टेलीकॉम कंपनी बन गयी हैI रिलायंस जियो ने ग्राहकों को शुरूआती 6 महीनों तक बिल्कुल मुफ्त सर्विस दी थी बाद में ट्राई के आदेश पर जियो ने अपने सर्विस को पेड कर दिया थाI
मौजूदा समय में भी जियो ग्राहकों को मुफ्त डेटा ऑफर्स जारी करती रहती हैI हाल ही में रिलायंस जियो का भारतीय रेलवे से दूरसंचार सर्विस के लिए अनुबंध हुआ हैI जिसके तहत अब रिलायंस जियो भारतीय रेलवे को सर्विस उपलब्ध कराएगी इसके लिए कंपनी रेलवे कर्मचारियों को मुफ्त जियो सिम देगी साथ ही जियो ने रेलवे कर्मचारियों के लिए खास प्लान भी पेश किये हैंI

फ्री सिम के साथ 4G फोन

भारतीय रेलवे की दूरसंचार सर्विस की जिम्मेवारी अब रिलायंस जियो के कन्धों पर आ गयी है जिसके लिए जियो ने पूरी तैयारी कर ली हैI रिलायंस जियो रेलवे के कर्मचारियों को मुफ्त में जियो सिम उपलब्ध कराएगी साथ ही जिन लोगों के पास 4G फोन नहीं है उन्हें ₹600 में जियो फोन भी उपलब्ध कराएगीI मौजूदा समय में जियो फोन की कीमत ₹1,500 है लेकिन जियो रेलवे कर्मचारियों को केवल छह सौ रुपये में जियो फोन देगीI
रिलायंस जियो ने रेलवे से अनुबंध के बाद 4 प्लान पेश किये हैं जो रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारीयों के लिए लांच किये गए हैंI जियो का ₹125 वाला प्लान वरिष्ठ अधिकारीयों के लिए लांच किया गया है जिसमें 60 जीबी डेटा दिया जायेगाI इसके बाद ₹99 वाला प्लान जो संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारीयों के लिए होगा जिसमें 45 जीबी डेटा मिलेगाI ₹67 में तीसरा प्लान पेश किया गया है जिसमें 30 जीबी डेटा C ग्रुप के कर्मचारियों को मिलेगाI इसके अलावा ₹49 वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का लाभ मिल सकेगाI डेटा खत्म होने पर ₹20 प्रति जीबी के चुकाने होंगेI
गौरतलब है कि जियो से पहले टेलीकॉम कंपनी एयरटेल द्वारा भारतीय रेलवे को दूरसंचार सर्विस दी जा रही थी जिसके लिए एयरटेल ने करीब 1.95 लाख मोबाइल कनेक्शन उपलब्ध कराए थेI जानकारों के मुताबिक एयरटेल को भारतीय रेलवे से करीब 100 करोड़ का लाभ होता थाI लेकिन एयरटेल का अनुबंध इस साल अंत तक था जिसके बाद ये अनुबंध जियो से कर लिया गया हैI ऐसे में जियो रेलवे को सस्ती और बेहतर सर्विस देने की कोशिश करेगीI

No comments

Powered by Blogger.