Header Ads

क्या आप जानते फिल्मो से पहले दिखाई देने वाले इन सर्टिफिकेट का आखिर मतलब क्या होता है



जब कभी आप सिनेमा हॉल या टीवी पर फिल्म देख रहें होते है । तो आपको फिल्म की शूरूआत में स्क्रीन पर  कुछ देर तक सेंसर बॉर्ड का एक सर्टिफिकेट दिखाई देता है । जिस पर मोटे अक्षरो में 'अ' 'व' या फिर 'अव' लिखा होता है । क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यूं होता है आखिर इनका क्या मतलब होता है । तो आइये हम आपको बताते है इनका क्या मतलब होता है ।



फिल्म की शूरूआत में दिखाई देने वाले सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र

4 प्रकार के होते है । इनमें प्रथम 'अ/U' द्वितीय 'अव/UA' तृतीय 'व/A' तथा चतुर्थ 'S' होता है । यह फिल्म की शूरूआत में 10 सेकेंड दिखाना अनिवार्य होता है ।

जिस सर्टिफिकेट पर 'अ/U' लिखा होता है उसे कोई भी देख सकता है । 'अ/U' सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्मो को देखने के लिये उम्र की कोई सीमा नहीं होती है ।

'अव/UA' सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्मो को 12 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते है । इससे कम उम्र के बच्चे इस तरह की फिल्मे माता—पिता के निर्देशन में ही देखें ।

'व/A' सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्में 18 साल से ज्यादा के ही लोग देख सकते है ।

'S' सर्टिफिकेट वाली फिल्मे एक खास लोगो के लिये होती है । यह विशेष प्रकार की फिल्में होती है । इस तरह की फिल्में डाक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिको आदि के लिये बनाई जाती है ।



No comments

Powered by Blogger.